गहरी खाई में लुढ़की कार , मां- बेटी की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया यहां सड़क के किनारे खड़ी कार लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव गहरी खाई से बाहर निकाले।

मंगलवार को रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं – बिंदुखत्ता के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी के आकस्मिक निधन से शोक की लहर


प्राप्त समाचार के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। सवारियों से भरी एक कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार खांकरा के पास पहुंची। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत टॉयलेट के लिए उतरा इस दौरान वह वाहन में हैंडब्रेक लगाना भूल गया। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय कमला देवी निवासी नारायणकोटि रुद्रप्रयाग और उनकी 45 वर्षीय बेटी लक्ष्मी देवी निवासी अगस्त्यमुनि की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शवों को खाई से निकालकर पुलिस को सौंप दिया वही कार को खाई में गिरता देख चालक बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में युवक की मौत


हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि बचाव टीम के पहुंचने से पहले ही कार में सवार दोनों मां-बेटी की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं। हादसे में कार चालक भी घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीम में एएसआई शेखर चंद्र जोशी , हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह ,आरक्षी सुभाष चंद्र ,कैलाश परगाई, उपनल चालक विमल रावत आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999