हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का रानीबाग के चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार कुछ देर पहले शुरू हो गया है। उनके तीनों बेटे चित्रशिला घाट पर अपनी मां के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत उन्हें अंतिम विदाई देहर वापस लौट रहे हैं।
सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या अभी घाट पर ही है। कांग्रेस के भी तमाम छोटे बड़े नेता चित्रशिला घाट पर ही है। सभी दलों के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर डा. इंदिरा हृदयेश को विदाई देने की परंपरा को निर्वहन किया है। मुख्यमंत्री स्वयं उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए शोक संदेश जारी किया। इंदिरा के बेटे संजीव, सौरव और सुमित तीनों ही संयुक्त रूप से मां का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इससे पहले नैनीताल पुलिस के विशेष दस्ते ने नेता प्रतिपक्ष को सलामी दी।