Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी, लश्कर के टॉप कमांडर ढेर

Ad
खबर शेयर करें -
operation-sindoor--sindoor--pahalgam--pakistan-citizen-confirmed-missile-attack--masood-azhar-madras

पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में बैठे आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) को अंजाम दिय। सेना ने आतंक के ठिकानों पर सीधा और बेहद सटीक हमला किया।

इस पूरे मिशन में भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाय। ऐसे में इस ऑपरेशन से कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को ढेर कर दिया। अब सरकार ने इन मारे गए आतंकियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जो लंबे वक्त से भारत की हिट लिस्ट में थे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईवे पर हादसे में दो की मौत

Operation Sindoor में लश्कर के टॉप कमांडर ढेर

भारत के इस ऑपरेशन का मकसद बदला लेना नहीं था। बल्कि आतंक के नेटवर्क को जड़ से हिलाने के लिए अंजाम दिया। पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर के अड्डे पर हमला हुआ। वहीं POK के कोटली और मुजफ्फराबाद में छिपे कैंप भी तबाह कर दिए गए। भारतीय सेना ने साफ कहा हमारा मकसद संघर्ष नहीं। लेकिन अगर कोई भारत को ललकारेगा तो जवाब ज़रूर मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  एक तरफा प्यार ने ले ली जान, घंटो ज़िंदगी – मौत की जंग लड़ी शिक्षिका – पढ़े खबर क्या था कसूर

Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी

  1. मुदस्सर खादियां खास (अबू जुंदाल के नाम से भी जाना जाता था)
    लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था
    मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रमुख
    पाकिस्तान की सेना और सरकार ने गार्ड ऑफ ऑनर तक दिया, अंतिम संस्कार सरकारी स्कूल में हुआ, जिसे जमात-उद-दावा के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने लीड किया
  2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील
    जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा चेहरा
    मसूद अज़हर का बड़ा साला
    बहावलपुर स्थित कट्टरपंथी सेंटर “मरकज़ सुभान अल्लाह” का इंचार्ज
    युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में एक्टिव
  3. मोहम्मद यूसुफ अज़हर (उस्ताद जी / सलीम / घोसी साहब)
    जैश से जुड़ा
    IC-814 फ्लाइट हाईजैक का मास्टरमाइंड
    हथियारों की ट्रेनिंग और घाटी में कई बड़े हमलों का जिम्मेदार
  4. खालिद उर्फ अबू अकाशा
    लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी
    अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी करता था
    जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल
    फैसलाबाद में अंतिम संस्कार, पाक आर्मी के सीनियर अफसर मौजूद रहे
  5. मोहम्मद हसन खान
    जैश का ऑपरेशनल कमांडर असगर खान कश्मीरी का बेटा
    जम्मू-कश्मीर में टेरर मॉड्यूल्स की प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन करता था
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999