विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्रता करने पर विद्युत कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

विद्युत कर्मचारियों के साथ मार पीट व अभद्रता करने पर ज्ञापन सौंपा।

रामनगर :-क्षेत्र में विद्युत कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली अभियान के दौरान विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने तथा सरकारी कार्य मे बाधा उतपन्न करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी करने के सम्बंध में विद्युत कर्मचारीयो ने एक ज्ञापन अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपा जिसकी अग्रिम प्रतिलिपि जिला अधिकारी व उपजिलाधिकारी, अन्य अधिकारियों को दी इसके साथ ही सभी विद्युत कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। ज्ञात हो कुछ विद्युत कर्मचारी बिजली विभाग द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार बकाया राशि वसूल रहे थे इसी के चलते रुकुदद्दीन अंसारी व उसका पुत्र एवं पड़ोसी संजीव कुमार मित्तल विद्युत सम्बन्ध विच्छेदित करते हुए मापक को अवर अभियंता के मौखिक निर्देशानुसार उतार दिया गया था मापक उतारने के पश्चात उक्त वियक्तियो ने मोबीन उर्फ बिज्जू के साथ उक्त दिवस में मारपीट व अभद्रता की जिसकी सूचना कोतवाली में दे दी गई तथा एफआईआर भी दर्ज करा दी गई ।राजेन्द्र सिंह रौतेला संरक्षक संयुक्त कर्मचारी समिति का कहना है कि खेद का विषय यह है कि अभी तक उक्त अपराधियो की गिरफ्तारी नही की गई यदि जल्द ही हमारी मांगे नही मानी गई तो हम पूर्ण कार्य बहिष्कार कर उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999