नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, गांव के युवक ने ही किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -



चंपावत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है। नाबालिग के साथ गांव का ही एक युवक दुष्कर्म कर रहा था। जिस से वो गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


चम्पावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। नाबालिग के ताऊ ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है गांव का ही एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। लोहाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा रेल भूमि प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गहमागहमी के बीच हुई सुनवाई

लंबे समय से छात्रा के साथ कर रहा था दुष्कर्म
लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया लोहाघाट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा से उसी के गांव के युवक के द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म किया जा रहा था। जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग ने बुधवार को चंपावत के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल- यहां बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

आरोपी हुआ गिरफ्तार
एसएचओ ने बताया परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित दुष्कर्म की धारा 376 में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच एसआई अंजू यादव के द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  विश्व अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हल्द्वानी के युवा कवि गर्वित तिवारी को बुलंदी साहित्य सेवा समिति द्वारा सम्मानित, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं हाॅवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999