जानकीचट्टी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से कूड़ा निस्तारण शुरू, यात्रा मार्ग में हो रहा उपयोगी साबित

खबर शेयर करें -



यमुनोत्री धाम और इसके आखिरी पड़ावों के ठोस कूडे़ के सुरक्षित निस्तारण के लिए जानकीचट्टी में नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। आधुनिक प्लाज्मा तकनीक से युक्त इस प्लांट ने यात्रा के शुरू होने के साथ ही नियमित रूप से काम करना शुरू कर दिया है।


उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि यात्राकाल शुरू होने से पहले जानकीचट्टी क्षेत्र के अपने भ्रमण में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने और क्षेत्र के ठोस कूड़ा को नियमित रूप से निस्तारण के लिए इस प्लांट पर लाए जाने पर विशेष जोर दिया था।

यह भी पढ़ें -  Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड के एक्टर Akshay Kumar लड़ेंगे चुनाव?

प्लांट का सदुपयोग करने के लिए दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम और इसके पैदल मार्ग की सफाई का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल एवं जानकीचट्टी सहित अन्य इलाकों की सफाई का जिम्मा जिला पंचायत को सौंपते हुए कूड़े का समुचित प्रबंधन व सुरक्षित निस्तारण के लिए इस प्लांट का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

कूड़ा प्रबंधन की समस्या के समाधान में मिलेगी मदद : DM
जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस प्लांट के बन जाने से क्षेत्र के कूड़ा प्रबंधन की समस्या के समाधान में काफी मदद मिलेगी। यात्राकाल शुरू होते ही इस प्लांट ने नियमित रूप से काम करना शुरू कर दिया है और रोजाना इसमें कूड़े का सुरक्षित निस्तारण किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999