प्रदेश में आज बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश की आशंका जताते हुए छह जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की हिदायत दी है।

इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की आशंका है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि का यह पौधा कोरोना को दे सकता है मात-शोधकर्ता

इसके अलावा हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंह नगर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की हिदायत दी है।

Advertisement