MDDA द्वारा आवंटित फ्लैट को तोड़ने के बाद बनाया गया मस्जिद, सामूहिक रूप से पढ़ी जा रही थी नमाज

Ad
खबर शेयर करें -

एमडीडीए द्वारा आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के आवासीय भवनों के फ्लैट को तोड़कर मस्जिद ओर मदरसा बनाने का मामला सामने आया है। यहां पर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन की ओर से एक्शन लेने के निर्देश दिए गए थे।

MDDA द्वारा आवंटित फ्लैट को तोड़कर बनाया मस्जिद

बता दें 17 अप्रैल को डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी में रहने वाले राजकिशोर बलोदी ने जन शिकायत कर बताया था कि एमडीडीए की ओर से आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आवासीय भवन 192-193 को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया। जहां पर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जाती है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर आए सुर्खियों में

शपथ पत्र देकर मांगा समय

मामला संज्ञान में आने के बाद एडीएम प्रशासन के निर्देश पर एमडीडीए ने 31 जुलाई को निर्माण सील करने के आदेश पारित किए थे। लेकिन कार्रवाई से एक दिन पहले 30 जुलाई को भवन स्वामी लतीफुर्रहमान के शपथ पत्र पर एमडीडीए ने कार्रवाई को स्थगित कर दिया था। भवन स्वामी ने एमडीडीए में हलफनामा देकर बिल्डिंग की पहले की तरह मरम्मत करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था।

यह भी पढ़ें -  5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई… मिल सकती है राहत

MDDA की ओर से कार्रवाई स्थगित

भवन स्वामी के हलफनामा के बाद एमडीडीए सचिव एमएस बरानिया ने रविवार को ही शपथ पत्र स्वीकार कर कार्यवाही स्थगित कर दी थी। सचिव ने बताया कि भवन स्वामी ने खुद ही अपना निर्माण तोड़कर नक्शे के अनुसार करने की बात कही है। अगर ऐसा नहीं होता है तो एमडीडीए की ओर से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999