यहां खेलते समय नदी में डूबा छोटा भाई ,बचाने गया बड़ा भाई भी लापता

खबर शेयर करें -

आये दिन नदी डूबने और बहने की खबर आती रहती है। लेकिन जिसमें लापरवाही के चलते कई हादसे हो जाते है। अब खबर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग से है। जहां दो सगे भाई अलकनंदा नदी में डूब गए। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। पूरी घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि गांव के चार बच्‍चे नदी किनारे खेलने के लिए गए थे। जिसमें से दो बच्‍चे घर लौट गये। घर आकर बच्चों ने जो बातें बताई उससे गांव में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि उनके साथ के दो सगे भाई नदी में डूब गए हैं।

यह भी पढ़ें -  वैक्सीनेशन किए जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड रुपए जारी

उक्त घटना पर एसडीआरएफ श्रीनगर द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया ,परन्तु कुछ पता नही लग पाया आज एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला से सुबह ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। टीम द्वारा नदी में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना बाह बाजार देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल में रविवार शाम दो सगे भाई अलकनंदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे नदी के किनारे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम पांच बजे के आसपास घर वापस आ गए। लेकिन घर पहुंचे दोनों बच्चों ने काफी देर बाद बताया कि उनके साथ गए दो बच्चेे आदेश उम्र 12साल और अभिषेक उम्र 8 साल पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग नदी में डूब गए। जिसे सुन सबके होश उड़ गये।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना समारोह कार्यक्रम के तहत खेल विभाग के तत्वाधान में अण्डर-16 बालक व बालिका तथा ओपन वर्ग बालक वर्ग की क्रांस कंट्री दौड का आयोजन किया


बच्चों ने बताया कि वह नदी के पास खेल रहे थे, तभी खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया था, वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी के किनारे-किनारे आगे की ओर चल गया और जब वह काफी आगे निकल गए तो वह डर कर भाग गए। जिसके बाद बच्चों कुछ पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें -  जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के द्वितीय दिवस शगुन गायत्री एकैडमी पीलीकोठी में बेडमिन्टन बालिका अण्डर-14 में जानिए किसे क्या मिला स्थान


घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे नहीं मिल सकें। आज सुबह एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला मौके पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुटी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999