एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक दीपक मुरारी की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय सभागार में हुआ

खबर शेयर करें -


Ease of doing business में feedback data, सुधार, एकल खिड़की व्यवस्था के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा उपयोगकर्ताओं (यूजर) हेतु कैपेसिटी बिल्डिंग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक जिला केंद्र श्री दीपक मुरारी की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय सभागार में हुआ।
कार्यशाला के दौरान अन्सर्ट एन्ड यंग से सम्बंधित प्राइमरी/सेकेंडरी कॉन्सल्टेंट मनोज शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्व बैंक द्वारा जारी व्यापार सुगमता सूचकांक (Ease Of Doing Business) किसी भी देश के व्यापार परिदृश्य की सुगमता को मापता है। जिसमे व्यापार सुगमता सूचकांक के मानक हैं


व्यवसाय शुरू करना, निर्माण परमिट, विद्युत, संपत्ति का पंजीकरण, ऋण उपलब्धता, अल्पसंख्यक निवेशकों की सुरक्षा, करों का भुगतान करना, सीमाओं के पार व्यापार करना
अनुबंध लागू करना है व मानक श्रमिकों को नियुक्त करना है, साथ ही उन्होंने बताया कि
उत्पादों के आयात-निर्यात प्रक्रिया संबंधी जानकारी के लिये विभिन्न मंत्रालयों की वेबसाइटों पर अनेक अधिसूचनाएँ हैं, परंतु वैश्विक आपूर्तिकर्त्ताओं को इनसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को दूर करने के लिये ऑनलाइन एकल विंडो प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया गया हैं।
उन्होने बताया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए सभी 24*7 टॉल फ्री नंबर 7618544555 पर कॉल कर अपने समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इसके साथ ही भारत में व्यवसाय शुरू करना अधिक आसान बनाया गया, साथ ही ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म का बेहतर प्रयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम में शिक्षा, उद्यान, जिला प्रशासन, उरेडा, चिकिसा, कॉपरेटिव सोसायटी, खनन, राजस्व, जल संस्थान, ऊर्जा, श्रम, वन व पर्यटन विभाग जैसे कई विभाग उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित किया गया हैं, साथ ही निर्माण परमिट प्राप्त करने और निर्माण गुणवत्ता में लगने वाला समय भी कम होगा।
लघु और मध्यम उद्योगों की क्षमता को ठीक से पहचान कर इनमें वित्त के प्रवाह को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिये छोटे-छोटे क्लस्टर विकसित किये जा रहे हैं।
इसका उद्देश्य भारत में अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना है। इस प्रकार से निवेश लागत कम होगी और भारत में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने इससे सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की।
इस कार्यशाला के दौरान अपर सांख्यकीधिकारी जिला उद्योग केंद्र संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, जिला पंचायती राज अधिकारी रामपाल सिंह, उद्योग सहायक जिलाधिकारी कार्यालय एस ए सिद्धकी, आरसेटी से विजय लडवाल, उद्यान, पशुपालन, लोनिवि, जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ जनपद के उपयोगकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नवनिर्वाचित विधायक समेत अन्य लोग पहुंचे नगर पंचायत बोर्ड,ये बड़ी मांग की

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999