हल्द्वानी : डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को आईएमए के वैनर तले डॉक्टरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने हिंसा को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
बाबा रामदेव के द्वारा एलोपैथ के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर शुक्रवार को आईएमए के नेतृत्व में दर्जनों डॉक्टर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान आइएमए हल्द्वानी शाखा के सचिव डा. गौरव सिंघल ने कहा कि कोविड काल में डॉक्टरों ने जान जोखिम में डालकर काम किया है। महामारी काल में एलोपैथिक दवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसके बावजूद डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है। यही नहीं एलोपैथ को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिससे कि डॉक्टरों का मनोबल गिर रहा है।
इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिसमे हिंसा के खिलाफ कानून बनाए, एलोपैथी पर आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस दौरान कुछ अस्पतालों की कुछ समय के लिए ओपीडी भी प्रभावित रही। प्रदर्शन के दौरान आइएमए के डा0 जेएस खुराना, डा0 अजय पाल, डा0 राहुल सिंह, डा0 पंकज गुप्ता, डा0 राघव पांडे, डा0 एमएस लसपाल सहित कई चिकित्सक रहे।