अपराध को बढ़ावा देने वालो को बख्शा नहीं जाएगा: SSP दून

खबर शेयर करें -

देहरादून: अपराधियों को शह देकर उनकी जमानत करने वाले लोग अब हो जाएं सावधान.. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर सख्त संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा जो अपराधियों का बढ़ावा देकर उनकी जमानत करते हैं…ऐसे व्यक्तियों पर प्रभावी कानूनी शिकंजा करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा..इसी का ताजा उदाहरण थाना डोईवाला क्षेत्र से सामने आया है.यहाँ एक अपराधी की जमानत देने वाले जमानती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर की कुर्की की गई.

अपराधियों को शह देकर अपराध को बढ़ावा देने वालो को नहीं जायेगा बक्शा, ऐसे व्यक्ति भी जायेंगे सलाखों के पीछे :- एसएसपी देहरादून..

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी तहसील के नायब नाजिर ने 42 लाख से अधिक का सरकारी धन कर दिया गवन,मुकदमा दर्ज

कोतवाली डोईवाला पुलिस के अनुसार SSP देहरादून के निर्देशानुसार न्यायालय से प्राप्त वारण्ट एवं अलग-अलग आदेशों का शीघ्रता से तामिल कर निस्तारण की कार्यवाही जारी हैं. इसी क्रम में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा वाद संख्या- 42/17 राज्य बनाम राजेन्द्र आदि में रिकवरी/कुर्की वारंट निर्गत किये जाने पर पुलिस द्वारा इस केस में अभियुक्त की जमानत लेने वाले जामिनान राजेंद्र पुत्र तुगंलराम निवासी हंसूवाला डोईवाला (देहरादून) के घर पर कुर्की कर नियमानुसार जामिनान उपरोक्त की संपत्ति कुर्क की गयी.

यह भी पढ़ें -  विनीत कुमार द्वार अनटाइड फंड मद से पांच लाख, 55 हजार की धनराशि विभिन्न खेल उपकरणों को क्रय करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को धनराशि उपलब्ध करायीविनीत कुमार द्वार अनटाइड फंड मद से पांच लाख, 55 हजार की धनराशि विभिन्न खेल उपकरणों को क्रय करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को धनराशि उपलब्ध करायी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999