जल जीवन मिशन की प्रगति की बैठक आज जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में कि गई। जिलाधिकारी ने जल संस्थान तथा जल जीवन मिशन के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन योजनाओं पर कार्य होना है उनकी तीन दिन में वास्तविक डीपीआर बनाए। उन्होंने कहा कि डीपीआर का भौतिक सत्यापन स्वयं जाकर करें। कहा कि स्वीकृत हो चुकी डीपीआर पर कार्य में तेजी लाएं। कहा कि जहां पर वर्तमान में जलापूर्ति सुचारू ढंग से संचालित है वहां पर गैर जरूरी व्यय से बचे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें की जिस गांव में जलापूर्ति की वास्तविक आवश्यकता है, वहां पर जलापूर्ति के सभी जरूरी उपाय किए जाएं। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, डीपीआरओ सुरेश बैनी, ईई जल संस्थान बिलाल युनिस, ईई जल निगम वीके पाल, एई जल संस्थान पवन बिष्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जल जीवन मिशन की प्रगति की बैठक आज जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में कि
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999