देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के उपकुलपति डॉ पंड्या का हल्दूचौड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत
गायत्री शक्ति पीठ के संस्थापक सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने तिलक लगाकर किया स्वागत
हल्दूचौड़ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज के उपकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या का आज यहां गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया डॉ पंड्या ने यहां प्रस्तावित दो भवनों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं होती हैं यदि व्यक्ति के जीवन में अच्छे संस्कारों का वातावरण हो तो व्यक्ति श्रेष्ठ मार्ग को प्राप्त करता है और उसके जीवन में कुसंस्कार नफरत अशांति का माहौल हो तो फिर व्यक्ति मानव जीवन की बजाए पशु जीवन की ओर अग्रसर होता है उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ संस्कार प्राप्त होकर अंगुलिमाल जैसा दुष्ट प्रवृत्ति का राक्षस भी धर्म का महान प्रचारक बना उन्होंने कहा कि सत्संग का व्यक्ति के जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है उन्होंने रत्नाकर डाकू से बाल्मीकि होने की घटना का भी जिक्र किया उन्होंने महाभारत कालीन कई ऐतिहासिक प्रसंग के माध्यम से मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने की सलाह दी उन्होंने कहा कि युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा युग निर्माण योजना का लक्ष्य रखा गया है उस उद्देश्य की पूर्ति होने का यह समय है क्योंकि कलिकाल अपने चरम की ओर अग्रसर है ऐसे में धर्म एवं अध्यात्म के द्वारा कलिकाल की विनाशलीला को रोका जा सकता है उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र का जाप करने से हम अपने श्रेष्ठ कर्म को श्रेष्ठ प्रतिफल में परिवर्तित कर सकते हैं इस दौरान गायत्री परिवार द्वारा मिशन 2026 के तहत घर-घर यज्ञ यज्ञ के संदर्भ में भी प्रकाश डाला गया इससे पूर्व डॉ चिन्मय पंड्या का यहां पहुंचने पर गायत्री परिवार द्वारा कतारबद्ध तरीके से उनका स्वागत किया गया पूर्व मंत्री तथा गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक सदस्य हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा तिलक लगाकर गायत्री परिवार की ओर से उनका अभिनंदन किया डॉ पंड्या द्वारा पूर्व मंत्री का माल्यार्पण कर तथा वेद माता गायत्री की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक बसंत पांडे हरीश चंद्र तिवारी रणजीत सिंह यादव रतन गिरी गोस्वामी महेश बिष्ट नारायण दत्त शर्मा बंशीधर भट्ट चंद्रशेखर सुयाल समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल रमेश जोशी राजेंद्र सिंह बिष्ट एडवोकेट ललित सनवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट दुग्ध संघ के पूर्व सामान्य प्रबंधक नारायण दत्त शर्मा रमेश चंद्र जोशी राजेंद्र प्रसाद तिवारी हरिनंदन ओली हरीश चंद्र तिवारी जगदीश पांडे योगेश दुमका बृजेश जोशी टी एस रौतेला चंद्रकला रौतेला जानकी पांडे नरेंद्र सिंह अंजलि चंपा जोशी कमला सिंह निवेदिता पांडे सरस्वती सुयाल पंकज जोशी नरेंद्र सिंह समेत अनेकों मौजूद थे
व्यक्ति के जीवन में उत्थान और पतन दोनों की संभावनाएं डॉ चिन्मय पंड्या
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999