

देहरादून में आज सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास एक विशाल पेड़ गिर गया। जिसके चलते स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त हो गई। जबकि तीन से चार दुकानों को नुकसान हुआ है।
शहीद स्मारक के पास गिरा विशालकाय पेड़
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास मौजूद विशालकाय पेड़ जमीं पर आ गिरा। पेड़ के गिरने से स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जबकि तीन से चार दुकानों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई।

तीन जिलों के लिए जारी किए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 4 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना है