बारिश ने बरपाया कहर : शहीद स्मारक के पास गिरा विशालकाय पेड़, कई दुकानें ध्वस्त

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून में बारिश ने बरपाया कहर

देहरादून में आज सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास एक विशाल पेड़ गिर गया। जिसके चलते स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त हो गई। जबकि तीन से चार दुकानों को नुकसान हुआ है।

शहीद स्मारक के पास गिरा विशालकाय पेड़

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास मौजूद विशालकाय पेड़ जमीं पर आ गिरा। पेड़ के गिरने से स्टांप विक्रेता की दुकान ध्वस्त पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जबकि तीन से चार दुकानों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना संक्रमित, ख़ुद ट्वीट कर दी जानकारी
dehradun news
शहीद स्मारक के पास गिरा विशालकाय पेड़

तीन जिलों के लिए जारी किए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 4 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999