चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम धामी ने किया रोड शो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का वक्त कुछ ही घंटे में समाप्त हो जायेगा। आज शाम पांच से चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं।

बीते वर्ष इस सीट पर अजय भट्ट ने जीत हासिल की थी। अब इस बार कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को अजय भट्ट के मुकाबले में मैदान में उतारा है। वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में हल्द्वानी में रोड शो किया।

यह भी पढ़ें -  इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राम नवमी के अवसर पर कैंची धाम पहुंचे। यहां पहुंच कर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया।

बता दें कि सीएम धामी बुधवार की दोपहर 1.30 बजे कैंची धाम पहुंचे थे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम ने बाबा की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। साथ ही मंदिर आए भक्तों से भी बात की। आधे घंटे के बाद सीएम वापस हल्द्वानी की ओर रवाना हो गए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999