घर का रास्ता भूली आमा का खैरना पुलिस बनी सहाराआमा को परिजनों से मिलाया।

खबर शेयर करें -



आज खैरना पुलिस को सूचना मिली कि खैरना बाजार में एक बुजुर्ग महिला (आमा) रास्ता भटक कर अकेले घूम रही है जो अपना नाम पता सही नहीं बता पा रही है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार के साथ चौकी खैरना पुलिस बुजुर्ग आमा का सहारा बनकर नाम पता और घर का पता पूछा तो घर का सही पता नहीं बता पा रही थी तत्पश्चात पुलिस द्वारा सूचना प्रसारित कर परिजनों का पता लगाया और चौकी बुलाकर आमा को परिजनों के सुपुर्द किया गया परिजन नीमा थापा निवासी तिरछा खेत भवाली ने बताया कि आमा की याददाश्त कमजोर हो गई है जो सुबह से घर से गायब थी जिनको ढूंढने में लगे हुए थे परिजनों ने आमा के सकुशल मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश की जताई संभावना

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999