प्रवर समिति आज विस अध्यक्ष को सौंपेगी ड्राफ्ट,राज्य आंदोलनकारियों के हित में फैसला आने की उम्मीद.

खबर शेयर करें -

विधानसभा प्रवर समिति राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का ड्राफ्ट आज यानी गुरुवार को विशानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपेगी। इसके बाद ही सरकार आरक्षण बिल पास कराने के लिए सत्र आहूत कर सकती है।

.

राज्य स्थापना दिवस के दिन आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद धामी सरकार आज ही इसकी घोषणा भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण ड्राफ्ट में राज्य आंदोलनकारियों के हित में है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- राज्यपाल ले0 जन0 सेनि0 गुरमीत सिंह पहुंचे काशीपुर, भव्य स्वागत


प्रवर समिति के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि तीन नवंबर को प्रवर समिति की अंतिम बैठक में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण ड्राफ्ट पर निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों के सुझाव को शामिल करते हुए ड्राफ्ट को तैयार किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999