विधानसभा प्रवर समिति राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का ड्राफ्ट आज यानी गुरुवार को विशानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपेगी। इसके बाद ही सरकार आरक्षण बिल पास कराने के लिए सत्र आहूत कर सकती है।
.
राज्य स्थापना दिवस के दिन आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद धामी सरकार आज ही इसकी घोषणा भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण ड्राफ्ट में राज्य आंदोलनकारियों के हित में है।
प्रवर समिति के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि तीन नवंबर को प्रवर समिति की अंतिम बैठक में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण ड्राफ्ट पर निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों के सुझाव को शामिल करते हुए ड्राफ्ट को तैयार किया गया।