चयनित समुदाय आधारित संगठन करेंगे युवा संवाद-भारत/2047 का आयोजन।

खबर शेयर करें -

नैनीताल

माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, भारत आजादी का अमृत महोत्सव-स्वतंत्रता और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी अमृत काल के युग में भारत/2047 की एक दृष्टि।
 इस संदर्भ में, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन (एन0वाई0के0एस0) 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (कम्युनिटी बेस्ड आर्गेनाईजेशन,सी0बी0ओ0) के माध्यम से युवा संवाद-भारत/2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
  जिले के विभिन्न सी०बी०ओ० (समुदाय आधारित संगठन) के सहयोग और समर्थन से जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जो पंच प्रणों के अनुरूप देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला ने.यु.के. के साथ हाथ मिलाएंगे, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कल्पना की गई है।
 कार्यक्रम एक टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक सी०बी०ओ० को 20,000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। गैर-राजनैतिक,गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले सी०बी०ओ० (समुदाय आधारित संगठन) जिनके पास युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक क्षमता हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो सी०बी०ओ० आवेदन करना चाहते हैं, उन संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिले में अधिकतम 3 सी०बी०ओ० का चयन किया जाएगा।

मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सी०बी०ओ० कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, नैनीताल से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एन०वाई०के० नैनीताल, से 05942-236025 एवं [email protected] पर संपर्क करें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत धरातल पर काम करने वाली सभी सामुदायिक संस्थाएँ एवं युवा मण्डल आवेदन करने हेतु आमंत्रित है 29 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल -05946220184

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आयुक्त कुमाऊॅ सुशील कुमार की अध्यक्षता में जमरानी बॉंध परियोजना समन्वय समिति की क्षेत्र प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस में आयोजित

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999