नेशनललिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड की जनपद नैनीताल इकाई एवं महानगर हल्द्वानी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नेशनललिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड कि जनपद नैनीताल इकाई एवं महानगर हल्द्वानी इकाई का आज शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ओमप्रकाश सिंह नेगी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि यूनियन के संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चंद भट्ट तथा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने यूनियन की विस्तार से जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक पीके पाठक ने की।


वक्ताओं ने एन यू जे उत्तराखंड की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार उन्होंने उत्तराखंड में कोई ऐसा पत्रकार संगठन देखा जो सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का किया शुभारंभ


मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में यह संगठन आगे और तरक्की करेगा ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा पत्रकार संगठन देखने को मिला जहां शिष्टाचार और पत्रकारिता के अलावा सामाजिक कार्यों में भी कलमकार भागीदारी करते आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक पी के पाठक ने कहा कि पथ को राह दिखाने वाले दीपक को कौन राह दिखायेगा। इसी तरह पत्रकारों को भी राह कौन दिखायेगा। वह तो खुद पर दीपक है।उन्होंने कम शब्दों में बहुत कुछ कह डाला। बतौर विशिष्ट अतिथि त्रिलोक चंद भट्ट ने भारत में प्रिंटिंग प्रेस और पत्रकारिता के इतिहास पर चर्चा की, इसके अलावा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि उत्तराखंड में एनयूजे द्वारा पत्रकारों के हित में समय-समय पर विभिन्न कार्य किए गए हैं, उन्होंने आगे भरोसा दिलाया कि पत्रकार हितों के लिए संगठन उत्तराखंड में संघर्ष करता रहेगा।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर सीट से जीते भाजपा के शिव अरोड़ा, तीसरे नंबर पर रहे राजकुमार ठुकराल


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन पाठक, प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोगा, जिला अध्यक्ष जिला संरक्षक अनिल कुमार अग्रवाल, श्रीमती दया जोशी, जिला महामंत्री उधम सिंह राठौर, जिला सचिव धर्मानंद खोलिया, प्रचार मंत्री ईश्वरी दत्त भट्ट, पत्रकार गुरमीत सिंह स्वीटी, रोशनी पांडे,अरशद अली, आनंद कुमार बत्रा, उर्बा दत्त भट्ट, विजय गुप्ता, हरिद्वार से आए विक्रम सिंह सिद्धू अध्यक्ष प्रमोद कुमार, तथा गदरपुर से आए अमरजीत सिंह, गौरव बत्रा के अलावा महानगर हल्द्वानी, जिला एवं नगर रामनगर के अनेक पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री संदीप पांडे ने किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999