दिल्ली से नैनीताल घूमने आयी महिला पर्यटक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।
.
टैक्सी के किराये को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक महिला पर्यटकों का दल नैनीताल घूमने आया था। पांच दिन के भ्रमण के बाद ये दल बुधवार सुबह वापसी के लिए तल्लीताल पहुंचा। महिला पर्यटकों ने इसके लिए एक टैक्सी बुक कराई। टैक्सी के किराये को लेकर चालक और महिला पर्यटकों के बीच विवाद शुरू हुआ।
महिला पर्यटक के साथ टैक्सी चालक ने की मारपीट
आरोप है कि टैक्सी चालक ने महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग चुका था। पुलिस ने महिला सैलानियों को दूसरे वाहन से काठगोदाम रवाना किया।
आरोपी टैक्सी चालक की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि आरोपी टैक्सी चालक की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।