CHC पहुंची थी शिक्षिका, मारपीट करने के लिए उतारू हुआ वार्ड बॉय, पुलिस ने समझाया तो कर दिया हमला

खबर शेयर करें -



चमोली के नंदानगर घाट में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छात्राओं का उपचार कराने पहुंची शिक्षकों के साथ वहां तैनात वार्ड बॉय ने मारपीट कर दी. शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी वार्ड बॉय ने मारपीट शुरू कर दी.


घटना गत दिवस की है. पुलिस की और सी मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर घाट क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की एक छात्रा का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया. जिसके बाद विद्यालय की शिक्षिकाएं अन्य कुछ छात्राओं के साथ अस्वस्थ छात्रा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर घाट में उपचार के लिए पहुंची.

यह भी पढ़ें -  Char dham yatra news : DM ने दिए निर्देश, यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से अधिक वसूली पर होगा एक्शन

वार्ड बॉय ने की मारपीट
अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय गणेश (39) पुत्र स्व. नारायण सिंह रावत निवासी अपर बाजार नंदप्रयाग उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की कोशिश करने लगा. शिक्षिका ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वार्ड बॉय को समझने का प्रयास किया. बदले में युवक ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें -  विशेष धर्म के युवक और हिंदू युवती को रंगरलिया मनाते पुलिस ने लिया हिरासत में

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना का संज्ञान लेते हुए चमोली के एसपी सर्वेश पंवार के निर्देशन में तत्काल आरोपी गणेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी गणेश रावत को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999