CHC पहुंची थी शिक्षिका, मारपीट करने के लिए उतारू हुआ वार्ड बॉय, पुलिस ने समझाया तो कर दिया हमला

खबर शेयर करें -



चमोली के नंदानगर घाट में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छात्राओं का उपचार कराने पहुंची शिक्षकों के साथ वहां तैनात वार्ड बॉय ने मारपीट कर दी. शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी वार्ड बॉय ने मारपीट शुरू कर दी.


घटना गत दिवस की है. पुलिस की और सी मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर घाट क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की एक छात्रा का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया. जिसके बाद विद्यालय की शिक्षिकाएं अन्य कुछ छात्राओं के साथ अस्वस्थ छात्रा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर घाट में उपचार के लिए पहुंची.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -जानिए उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नोटा बटन दबाने वाले किन-किन सीट से मतदाताओं ने मारी बाजी

वार्ड बॉय ने की मारपीट
अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय गणेश (39) पुत्र स्व. नारायण सिंह रावत निवासी अपर बाजार नंदप्रयाग उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की कोशिश करने लगा. शिक्षिका ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वार्ड बॉय को समझने का प्रयास किया. बदले में युवक ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें -  नहाने के दौरान घाट में डूबे बुजुर्ग पर्यटक, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना का संज्ञान लेते हुए चमोली के एसपी सर्वेश पंवार के निर्देशन में तत्काल आरोपी गणेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी गणेश रावत को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999