हल्दुचौड़ गौला गेट पर चल रहे तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आज चौथे दिन हवन यज्ञ विधि विधान मंत्रोचार के साथ गार्गी नदी में विसर्जन किया गया सुबह से ही पंडाल में भक्तों की भीड़ लगने लगी भक्तों ने गणेश जी के भजन कीर्तन के साथ नृत्य कर धूमधाम से मनाया।
पंडित दीपक जोशी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ गणेश जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करवाई उसके बाद हवन यज्ञ के साथ गणेश महोत्सव के चौथे दिन गणेश जी की मूर्ति का गार्गी नदी में विसर्जन किया गया मुख्य यजमान धर्मानंद खोलिया श्रीमती गीता खोलिया नए कार्यक्रम को संपन्न करवाया इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट नंदा वल्लभ नैनवाल विनोद पांडे गोपाल सिंह बिष्ट गोपाल दत्त खोलिया राजेंद्र सिंह बिष्ट संजय भाकुनी विजय भट्ट प्रवीण शर्मा भैरव खोलिया रमेश कांडपाल कमल खोलिया पवन पांडे हरीश पांडे पंकज पांडे राजा खोलिया समेत भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी।