ट्रैक्टर ने ठेला लगाकर सब्जी बेच रही महिला को रौंदा, सब्जी खरीद रही दूसरी महिला घायल, चालक फरार

खबर शेयर करें -

ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेच रही महिला को रौंद दिया। आरती वाला (50) पत्नी किशन वाला निवासी वार्ड नंबर-4 बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा ठेले से सब्जी खरीद रही एक अन्य महिला आरती गोलदार पत्नी संजय गोलदार निवासी वार्ड नंबर 4 बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें -  13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत धारी तहसील मे स्थित भालूगाड़ जल प्रपात मे किये जा रहे सौन्दीर्यीकरण कार्र्याे का शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने स्थलीय निरीक्षण किया

ट्रैक्टर चालक मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक महिला का घटना स्थल पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घायल महिला को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999