आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को सूचना मिली कि दो पाखी के पास दो वाहनों में टक्कर हो गई है वाहन सड़क पर पलट गए हैं इस सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया तो वाहन संख्या UK02TA1831 टैक्सी बोलेरो जो कपकोट से हल्द्वानी करीब 8 सवारियां लेकर जा रही थी और वाहन संख्या UP14 DP 7272 सफारी जिसमें पर्यटक दिल्ली से जागेश्वर धाम को जा रहे थे की दो पाखी के पास दोनों वाहनों के आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर में टैक्सी बोलेरो सड़क पर पलट गई जिसमें सवारियां घायल हो गई थी जिनको तत्काल रेस्क्यू कर सीएससी गर्म पानी व हल्द्वानी भेजा गया वाहनों में निम्नलिखित लोग सवार थे।
1- टैक्सी चालक पूरन सिंह पांडा पुत्र गोपाल सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कपकोट जनपद बागेश्वर 8859 5386 57
2- घायल खीम सिंह देवली पुत्र राम सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी कपकोट बागेश्वर 9756 123 009
3- घायल दीपा देवी पत्नी खीम सिंह देवली उम्र 28 वर्ष निवासी कपकोट बागेश्वर व इनके के दो छोटे बच्चे
4- घायल रवीना आर्य उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जनपद बागेश्वर
5- घायल बसंती पुत्री शिवलाल निवासी कपकोट बागेश्वर उम्र 22 वर्ष 8859 8156 94
टाटा सफारी
1- विजय राज चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी अंचल सुशांत सिटी मेरठ थाना सुभारती जिला मेरठ 9811 18 1818
2- सचिन राठी पुत्र ओंकार सिंह राठी उम्र 42 वर्ष निवासी सेक्टर 8 द्वारका दिल्ली 9625 111 1915
3- आदेश अहलावत पुत्र कृष्ण वीर सिंह निवासी गांव बोपारा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 9719 398 272
4- नरेंद्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी अंचल सुशांत सिटी मेरठ 7290 040011
5- धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी सुल्तानपुर मुरादनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश। 7599 449 97
पुलिस टीम में
1- उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
2- कांस्टेबल राजेंद्र सती
3- कांस्टेबल प्रयाग जोशी
व एसडीआरएफ टीम खैरना