सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे में अनियंत्रित कार सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी,चालक की मौत

खबर शेयर करें -

 

सोमेश्वर- अल्मोड़ा हाईवे पर सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। कार सवार बागेश्वर के गरुड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को अल्मोड़ा भेजा।

जाने पूरा मामला

अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप सोमवार रात एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर कोसी नदी में गिर गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक कार गिरी हुई देखी। ग्रामीणों ने कोसी नदी में उतर कर देखा तो उन्हें कार से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सोमेश्वर पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया है कि रात में किसी समय ऑल्टो कार संख्या यूके- 04-0688 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई थी।

यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आज से हल्द्वानी में, भाजपा के बड़े दिग्गज आएंगे नजर


मृतक बेस अस्पताल के ईएनटी विभाग में ऑडियो मैट्रिक्स के पद पर था तैनात

कार सवार करीब 50 वर्षीय सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी निवासी गरुड़ जिला बागेश्वर की मौत हो गई है। पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के ईएनटी विभाग में ऑडियो मैट्रिक्स के पद पर तैनात थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999