LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच, ठगी गई पूंजी की वापसी की उठाई मांग

खबर शेयर करें -
LUCC pardarshan

उत्तराखंड में लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रहे LUCC घोटाले के पीड़ितों ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर सरकार से अपनी मांगों को दोहराया। आरोप है कि इस घोटाले में हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। कंपनी ने दोगुना रिटर्न का लालच देकर लोगों से पैसा जमा कराया और अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें -  आंदोलनकारियों को आरक्षण मामले में प्रवर समिति की बैठक शुरू, पहली मीटिंग में नहीं पहुंचे थे विपक्ष के विधायक

LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच

गौरतलब है कि अप्रैल माह में भी पीड़ित महिलाएं सीएम आवास कूच कर चुकी हैं, जहां उन्होंने SIT जांच की मांग उठाई थी। फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है। अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी जमा पूंजी लौटाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें -  आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक
LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच
LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच

मानसिक तनाव के चलते कई लोगों की मौत

पीड़ितों का कहना है कि वह लंबे इंतजार और मानसिक तनाव के चलते कई लोग अब तक डिप्रेशन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई और पीड़ित इसी हालत में जी रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। LUCC पीड़ितों का कहना है कि यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और मानवीय त्रासदी भी बन चुकी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999