लापरवाही का वीडियो हो रहा खूब वायरल,नशेड़ी शिक्षक को किया गया सस्पेंड,

खबर शेयर करें -

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षक को शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सस्पेंड कर दिया है।

जानें पूरा मामला

कहा जाता है कि शिक्षक बच्चों के भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माता हैं। शिक्षकों के बिना समाज राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। लेकिन यदि शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करे और अपनी गलत छाप छोड़े तो ऐसे शिक्षक के बिना ही कल्पना करना उचित होगा। इन दिनों चमोली जिले के स्यारी गाँव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक महेंद्र लाल कोहली का शराब पीकर विद्यालय में लापरवाही का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षक शराब के नशे में अपने कमरे में सोये हुए हैं और विद्यार्थी टकटकी लगाए विद्यालय में शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसका वीडियो शिक्षक के कमरे में जाकर बनाया है ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक दिन भर शराब के नशे में धुत रहते हैं और बच्चे विद्यालय में उनका इंतजार करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें -  महिला से स्टेट बैंक में ठगी कर रुपये उड़ाने वाले शातिर ठग मुस्तफा और जहीर गिरफ्तार

शराबी शिक्षक को किया सस्पेंड

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। और कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना हरकत कदाचित स्वीकार्य नहीं होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999