अरबी भाषा का प्रिंटेड कुर्ता पहनना महिला को पड़ा भारी, मचा बवाल, पाकिस्तानियों की शर्मनाक हरकत

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में अरबी भाषा का प्रिंट हुआ कुर्ता पहनकर बाहर निकलना एक महिला को भारी पड़ गया। वह अपने पति के साथ एक रेस्टोरेंट में गई थी। जहां कुछ लोग महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। बता दें कि ईशनिंदा का मतलब किसी धर्म या मजहब की आस्था का मजाक बनाना माता जाता है। इन लोगों को महिला के कुर्ते पर अरबी भाणा लिखे होने से ऐतराज था, जिसे लोग कुरान की आयतें भी समझ रहे थे। हालांकि मामला पुलिस को बुलाने के बाद शांत हुआ।


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के कुछ लोगों ने घेरा हुआ है, वे नारे लगा रहे हैं और महिला अपने हाथों से अपना चेहरा छिपा रही है। हालांकि समय रहते इलाके की एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी मौके पर पहुंच गई और महिला को भीड़ के बीच से निकालकर उसे थाने ले आई।

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियाँ-2023 (सीजन-13 सांस्कृतिक महोत्सव व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 24 व 25 दिसंबर को आदर्श प्राथमिक पाठशाला(श्रीरामलीला मैदान) मेन चौराहा हल्दूचौड़ में प्रातः 10 बजे से होगा।


इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पजांब की पिलस ने कहा, गुलबर्ग लाहौर की बहादुर एसडीपीओ एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी ने एक महिला को हिंसक भीड़ से बाचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी। इस साहसिक कार्य के लिए, पंजाब पुलिस ने प्रतिष्ठित कायद-ए-आजम पुलिस पदक (क्यूपीएम) के लिए उनके नाम की सिफारिश की है, जो पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है।’

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गंगा किनारे से हटेगा अतिक्रमण, सरकारी भूमि पर कब्जे रोकने की भी तैयारी, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

महिला ने मांगी माफी
वहीं महिला ने गलती नहीं होने के बावजूद घटना के लिए माफी मांगी। ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में, महिला को यह कहते हुए सुना गया, मुझे कुर्ता अच्छा लगा था इसलिए खरीदा था। सोचा नहीं था कि लोग इस तरह सोचेंगे। कुरान का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं इस घटना के लिए माफी मांगती हूं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999