हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान की ओर से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित 21वें शरदोत्सव मेले में मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ(पंखुड़ियाँ) के विजेताओं व प्रतिभागियों को डीआईजी पुलिस कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे व समिति के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने सम्मान पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। यहां डीआईजी पुलिस कुमाऊ नीलेश आनंद व मुंबई से आये बिग बॉस और रोडीज के विनर आशुतोष कौशिक व मुख्यमंत्री के सलाहकार शंकर कोरंगा व संस्था के अध्यक्ष विक्की योगी ने मिस कुमाऊ-2021″ विनर इंज़ा मुश्रीफ व मिसेज कुमाऊ-2021 विनर गंगा राणा को ट्रॉफी व सम्मान पत्र तथा मिसेज कुमाऊ-2019 विनर-ज्योति गैड़ा, मिसेज
कुमाऊ-2019 रनर अप- सुम्बुल चौधरी तथा मिस व मिसेज कुमाऊ की सभी प्रतिभागियों क्रमशः प्रिया रंधावा, प्रियांशी उप्रेती, शोफ़िया अंसारी, मानसी आर्या, ममता देवाल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। डीआईजी नीलेश आनंद ने पंखुड़ियाँ संस्था द्वारा कुमाऊनी संस्कृति के उत्थान व प्रचार प्रसार के लिए कराए गए कार्यक्रम मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट को प्रोत्साहित करने की बात कही।
संस्था अध्यक्ष विक्की योगी जी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमो से इंसान की पहचान बनती है, ओर उनका सामाजिक व सांस्कृतिक विकास होता है।
इस अवसर पर मिस इंडिया फाइनेलिष्ट मिस श्रेया खन्ना, संस्था महामंत्री कौस्तुभ चंदोला, मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता की कोरियोग्राफर कनक चंद, नृत्यांगना रिया टम्टा, माया कुलश्रेष्ठा, मोहम्मद तारिक, दीपक कुमार, नीरज शारदा, राजू नरूला, मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल भटनागर, पंखुड़ियाँ संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, सुमित बिष्ट, मुस्कान बिष्ट, पवन पाठक, प्रियंका गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, मोहित जोशी, स्काई गंगवार, हरीश रावत, जाहिर अंसारी आदि उपस्थित थे।