कुछ दिन पहले अल्मोड़ा की युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में युवक गिरफ्तार जाने पूरा मामला

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा निवासी एक युवती ने बीते छह मई को रूद्रपुर में किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में खबर सामने आई है।

युवती ने की थी आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार जब युवती के पिता उसका सामान लेने उसके कमरे में गए, तो उन्हें एक सुसाइड नोट मिला। 11 मई को गांव निगुणता पोस्ट भगजता जिला अल्मोड़ा निवासी गोपाल राम पुत्र दिवान राम ने थाना ट्रांजिट कैंप के तहरीर दी। आरोप था कि उनकी बेटी ने ट्रांजिट कैंप निवासी नीरज कुमार का नाम लिखा था। वहीं नीरज के दबाव में आकर आत्महत्या करने का जिक्र किया था। आरोप था कि नीरज कुमार उनकी बेटी से रुपये ले रहा था। इसके चलते उनकी बेटी काफी परेशान थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड यहां तेज बारिश की चलते पहाड़ी दरकी,कपकोट में बादल फटने से मकान जमींदोज

युवक को भेजा जेल

इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999