मोतीनगर की तनिष्का शर्मा सहित इन 4 प्रतिभागियों का हुआ संगीत के क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

खबर शेयर करें -

लालकुआं। भीमताल में आयोजित जनपद स्तरीय अध्यापक एवं विद्यार्थी संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है। उक्त प्रतिभागियों द्वारा दिनांक 16 व 17 नवम्बर, 2022 को नगर निगम टाउनहॉल देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए राज्य समन्वयक डॉ उषा कटियार ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल, नैनीताल द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह हेतु चयनित प्रतिभागियों जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया उक्त प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है, जीजीआईसी धोलाखेड़ा में इंटरमीडिएट की छात्रा तनिष्का शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज भौर्षा के संगीत अध्यापक डा० हरीश जोशी, राजकीय इंटर कॉलेज हल्द्वानी की संगीत अध्यापिका डिम्पल जोशी, और राजकीय इंटर कॉलेज 9 कुचिया ताल की रसायन विज्ञान की प्रवक्ता ललिता पंचपाल शामिल है। उक्त प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 16 और 17 नवंबर को देहरादून में आयोजित की जा रही है उन्होंने सभी प्रतिभागियों से समय पर पहुंचने की अपील की है। विदित रहे कि मोतीनगर निवासी बाल कृष्ण शर्मा की पुत्री तनिष्का शर्मा बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अत्यंत प्रतिभावान है, वह अब तक राज्य स्तर के अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है, तनिष्का शर्मा का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हम सबके लिये हर्ष का विषय है कि सरकार द्वारा अपणि सरकार पोर्टल को लांच किया जा रहा-जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव