गौला नदी के खनन को लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी की गौला नदी में खनन शुरू नहीं होने के चलते राज्य सरकार को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। ऐसे में गौला नदी से उपखनिज की निकासी जल्द से जल्द हो, उसको लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि गौला नदी से राज्य सरकार को रोजाना एक बड़े राजस्व की प्राप्ति होती है, ऐसे में उसको खोलने को लेकर तैयारियां चल रही है।वन निगम द्वारा संचालित तोल कांटों में भी कुछ दिक्कतें आ रही थी, जिसको दूर करने के प्रयास वन निगम द्वारा किए जा रहे हैं, जिला खनन समिति ने भी इस संबंध में बैठकें की हैं और खनन से जुड़े जो भी तकनीकी दिखते हैं, उनको दूर करने के निर्देश उनके द्वारा डीएम नैनीताल को दिए गए हैं, उम्मीद है कि जल्द से जल्द गौला नदी में खनन शुरू किया जाए, ताकि सरकार को राजस्व मिल सके और स्थानीय स्तर पर खनन कारोबार से जुड़े हर तबके को राहत मिल सके, हम आपको बता दे की हल्द्वानी की गौला नदी को कुमाऊं की लाइफ कहा जाता है नदी से उपखनिज की निकासी होने पर हल्द्वानी के व्यापार पर सकारात्मक भी असर पड़ता है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मतगणना के कार्यों में ना हो पाए कोई कमी, इन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999