आज सुबह डोईवाला में भारत ट्रेडर्स की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे बाद पाया काबू

खबर शेयर करें -

डोईवाला: बृहस्पतिवार की सुबह देहरादून रोड स्थित भारत ट्रेडर्स और डेकोर्स की दुकान में आग लग गई. दुकान से निकलते धुएं से आसपास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा मंडरा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. मकान मालिक अशरफ अली ने बताया कि वे रोज की भांति शाम को दुकान को बंद करके घर चले गए थे. सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है. उन्होंने बताया कि दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया है. दुकान मालिक नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  यहां गहरी खाई में गिरी कार, कार चालक की मौत, एक घायल

स्थानीय निवासी अजय गुप्ता ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो यह आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती. लेकिन स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिससे आसपास की दुकानों तक आग फैलने से बच गई. डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, जिला प्रबन्धक यूसीएफ व समस्त मंडी सचिवों को दिये निर्देश

गौरतलब है कि आज सुबह लक्सर की एक ज्वैलरी शॉप में भी भीषण आग लग गई थी. वहां भी स्थानीय लोगों ने ज्वैलर्स को फोन करके उनकी दुकान में आग लगने की जानकारी दी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाया था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999