श्याम महोत्सव में उमड़े हजारों श्रद्धालु…………. विभिन्न प्रदेशों से आए गायक कलाकारों ने मचाई धूम…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां श्याम परिवार द्वारा आयोजित भव्य श्याम महोत्सव में खटीमा से आये उमेश हरियाणवीं, खलीलाबाद से आये सरदार रोमी, जयपुर के अभिषेक नामा और बिजनौर के आकांक्षा मित्तल ने पूरी रात क्षेत्र के हजारों लोगों को अपने आकर्षित करने वाले भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरी रात श्याममय रही।
राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित श्याम महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, चेयरमैन लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र पंत, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरूला, सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। शाम 10 बजे से पूरी रात चले खाटूश्याम महोत्सव में आए विभिन्न कलाकारों ने अपने भजनों में “ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी’ ‘बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है’ शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे, मैं हूं तेरा नौकर बाबा हाजरी रोज लगाता हूं, मैंने सुना है तू यार गरीबों का, खाटू का सरदार है बड़ा असरदार है, जैसे दर्जनों भजनों से क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है, श्याम तेरी चौखट पर आया हूं मैं हार के, रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, ग्यारस की ग्यारस हर बार गाता हूं मैं श्याम के द्वार, भजनों को गाकर श्रद्धालुओं को ओत प्रोत कर दिया। उन्होंने ‘रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं, कीर्तन की है रात बाबा आज थाड़े आनो है, दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले, भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
रविवार की प्रातः महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पूरी रात निशुल्क अखंड भंडारे का आयोजन भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  अब पढ़ाई के साथ छात्र कर सकेंगे कमाई -धन सिंह रावत

इस अवसर पर श्री श्याम परिवार के प्रमोद अग्रवाल, सोनू गोयल, राजेश अग्रवाल, मुकेश सैनी, मोनू गोयल, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल, राहुल मित्तल गौरव गर्ग, अमित बंसल, सचिन अग्रवाल, राजकुमार गोयल, अमित अग्रवाल, विवेक मित्तल, चिंटू सपरा, अरविंद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, बॉबी संभल, विनोद श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, रविशंकर तिवारी, महेश चौधरी, अरुण जोशी, प्रेमनाथ पंडित, बीडी खोलिया, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, हनुमान प्रसाद गर्ग सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। संपूर्ण हवन यज्ञ व अनुष्ठान पंडित राजीव गौड़ द्वारा कराए गये।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999