रुद्रपुर में आधी रात आग की तीन घटनाएं, ढाबा और दो दुकानों का सामान जलकर राख

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में बीती रात आग की तीन अलग-अलग घटनाओं ने शहर में हड़कंप मचा दिया। श्याम टाकीज रोड पर आग लगने से एक ढाबा और हेयर ड्रेसर की दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में ढाबे में रखा खाने-पीने का सामान, फ्रीज, चूल्हा और अन्य आवश्यक वस्तुएं पूरी तरह से नष्ट हो गईं। ढाबे के मालिक शिवा का अन्य स्थानों पर भी बाजार में व्यापार है।
बताया जा रहा है कि हेयर ड्रेसर की एक दुकान में लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया, जबकि दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच, इंदिरा कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान की छत पर रखी रद्दी और कबाड़ में आग लग गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  केंद्र ने दी प्रदेश के 5115 आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण को स्वीकृति, आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999