सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत चार घायल

Ad
खबर शेयर करें -

दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर के निकट देर रात कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गई थी, इस वजह से यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि बदरपुर थाने को घटना की सूचना देर रात मिली। कार में सात लोग सवार थे, जिसमें तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस कारण विपरित दिशा से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें -  सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही, 31 जुलाई की आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ था मार्ग

एम्स के ट्राम सेंटर में भर्ती
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार सवार सभी शख्स फरीदाबाद से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान ओखला की संजय कॉलोनी निवासी राज (21), संजू (38) और दिनेश (22) के तौर पर हुई है। घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उत्तराखंड सदन दिल्ली में मुलाकात कर नैनीताल उधम सिंह नगर में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे फिटनेस सेंटर बंद करने की मांग साथ ही भीमताल की अनेक समस्याओं से कराया अवगत
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999