रामनगर में आज सुबह गैस सिलेंडर की लीकेज ठीक करने के दौरान अचानक लगी आग, तीन लोग झुलसे

Ad
खबर शेयर करें -


रामनगर में गैस सिलेंडर का लीकेज ठीक करने के दौरान अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से रसाई में मौजूद दंपति समेत तीन लोग झुलस गए. आनन-फानन में तीनो को इलाज के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहां हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी जेसीबी, चालक की मौत

घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव के रहने वाले विनोद आर्य की पत्नी पूजा रसोई में काम कर रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने पर पूजा ने अपने पति को बुलाया. दोनों गैस लीकेज को ठीक कर रहे थे. जिसमें वो सफल नहीं हुए. इस दौरान विनोद आर्य ने अपने पड़ोस में रहने वाले जीवन बोरा को लीकेज ठीक करने के लिए बुलाया.

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव : बिना Voter ID Card के भी दे सकते हैं वोट, वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

बता दें जीवन इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत हैं. जीवन ने जैसे ही गैस लीकेज ठीक करने के बाद माचिस की तिल्ली जलाकर सिलेंडर चेक किया. तभी उससे आग की तेज लपटने निकलने लगी. जिससे रसाई में मौजूद दंपति समेत जीवन तीनों बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में उनके परिजन तीनों लो लेकर संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां से तीनों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999