आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. हरिद्वार में सावन के तीसरे सोमवार पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर के साथ-साथ हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह से ही शिव भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं.
तीसरे सोमवार के दिन हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखाई दिए. कनखल के दारिद्र भंजन महादेव मंदिर पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है.
श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए थे. मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि सावन का महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है. कहा जाता है कि जो भी इस महीने सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत करता है, उसे सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
पुजारी ने बताया कि वैसे तो भोलेनाथ मात्र एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन शिव को मनाने के लिए श्रद्धालु बेल पत्र, भांग धतूरा, कमल पुष्प चंदन से उनका अभिषेक करने से शिव अति प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में निवास करते हैं और यह इस सृष्टि का संचालन भी करते हैं.