अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध, व्यापारियों ने लगाए ये आरोप

Ad
खबर शेयर करें -

रूड़की नगर निगम की टीम रामनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची। लेकिन नगर निगम की टीम को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि निगम द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है इस वक्त दीपावली के त्यौहार का मौका है। ऐसे मौके पर अगर व्यापारी कुछ कमा सकते हैं तो निगम उन्हें अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने में लगा हुआ है।व्यापारियों ने आरोप लगाए की सिविल लाइन, बीटी गंज और मेन बाजार जैसे इलाकों में भारी अतिक्रमण होने के बावजूद वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। जबकि यहां पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।व्यापारियों का कहना है कि इसी के चलते वो धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारियों के धरने पर बैठने की खबर पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारियों ने अपना धरना खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  युवक ने घर में घुसकर किशोरी पर झोंका फायर,किशोरी को किया हायर सेंटर रेफर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999