
Telangana Bus Accident: तेलंगाना में एक बड़ा हादसा हो गया है। रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में बस दुर्घटना हुई है। जिसमें अब तक 20 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जिसमें टिपर चालक की शामिल है। इस भयावह सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल है। दरअसल ये घटना चेवेल्ला मंडल के मीर्जगुजडा के पास हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर घटी। आरटीसी की बस इस दौरान गिट्टी से लदे टिपर ट्रक से सीधे जा टकराई।
Telangana Bus Accident: दर्दनाक हादसा! दर्दनाक हादसा! बस की ट्रक से हुई जबरदस्त टक्कर
टक्कर इतनी तेज थी कि टिपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर गिर गई। जिससे कई लोग उसके नीचे दब गए। घटनास्थल पर ही टिपर चालक की मौत हो गई। खबरों की माने तो हादसे के दौरान बस में करीब 70 से अधिक यात्री मौजूद थे।
70 लोग थे स्वार, 20 की दर्दनाक मौत
टक्कर के बाद बस में अफरातफरी का माहौल बन गई। कई यात्रियों को काफी गंभीर चोटें भी आईं। तुरंत ही स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पीएम मोदी ने किया सहायता राशि का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक के परिवार वालों को पीएम केयर फर्ड से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की राशि देने का ऐलान किया। PMO द्वारा एक्स पर एक पोस्ट किया गया। जिसमें उन्होंने तेलंगाना में हुई इस दुर्घटना पर शोक जताया है।


