त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पोलिंग टीमों का प्रशिक्षण

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिहीन ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज सभागार में विकास खंड हल्द्वानी के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पीठासीन अधिकारियों (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 1085 पीठासीन अधिकारियों के साथ सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने निर्वाचन में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों और जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाएंगे।

यह भी पढ़ें -  माले कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस मनाया

जिला विकास अधिकारी ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने आरओ, एआरओ एवं पीठासीन अधिकारियों से सतत संपर्क में रहें, किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करें और समय से मतदान केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें और आयोग के निर्देशों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-हिंसा में शामिल 04 उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवियों को भेजा सलाखों के पीछे

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अहम बिंदुओं जैसे मतपेटी सीलिंग, मतपत्र लेखा, टेंडर वोटर, अभिकर्ता नियुक्ति, मतदान केंद्र की व्यवस्थाएं, मतदान पर्ची और मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान प्रारंभ, मतदान प्रगति की प्रति घंटे रिपोर्टिंग और मतदान समाप्ति की रिपोर्ट समय पर भेजने की जिम्मेदारी पर भी बल दिया।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में एक की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को विकास खंड कोटाबाग एवं भीमताल के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच.बी. चंद, नोडल मतपेटी अधिकारी राजेंद्र पांडे समेत विकास खंड हल्द्वानी के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट और मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999