एनएसएस के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड सरकार और एनएसएस के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स एंड रेंजर्स के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, रोवर्स एंड रेंजर्स और छात्र-छात्राओं को हरेला, वृक्षारोपण पखवाड़े और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों, गांवों और बंजर पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन लोग घायल

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय में छायादार, फलदार, पुष्प और औषधीय पौधों का रोपण करते हुए डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. शुभ्रा कांडपाल, भुवन चन्द्र सनवाल आदि महाविद्यालय कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, रोवर्स एंड रेंजर्स, एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999