Trump ने एक झटके में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से कमाए 800 करोड़!, अकाउंट सस्पेंड का है मामला

खबर शेयर करें -
donald trump account suspension case youtube to pay 204 crore rupees

Donald Trump account Suspension Case: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में है। अकाउंट सस्पेंशन केस में अब यूट्यूब(Youtube) की तरफ से इस मामले को निपटा दिया गया है। इसके लिए उन्हें 4.5 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 217 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि उनका अकाउंट सस्पेंड करने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने यूट्यूब पर केस कर दिया था।

इसी के चलते उन्हें इसतनी बड़ी रकम दी जा रही है। इससे पहले ट्रंप ने मेटा और एक्स से भी करोड़ों रुपए की सैटलमेंट मनी के तौर पर मोटी रकम वसूली थी। जिसके चलते ट्रंप ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से एक झटके में करीब 800करोड़ रुपए कमा लिए है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : गधेरे के तेज उफान में बहे वन दरोगा का शव बरामद,,SDRF का खतरनाक रैस्क्यू.. Video

ट्रंप ने एक झटके में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से कमाए 800 करोड़! Donald Trump account Suspension Case

दरअसल ये बात साल 2021 की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स अमेरिकी कैपिटल पर हुए हमले के बाद सस्पेंड कर दिए गए थे। बता दें कि हमले में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी संसद में घुसकर जमकर हंगामा किया था। ट्रंप के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को इसका जिम्मेदार ठहराया गया था। अपनी पोस्ट पर उन्होंने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद मेटा, ट्विटर(एक्स) और यूट्यूब ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट कई दिनों तक सस्पेंड कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  स्क्रेप कारोबारी एवं उसकी पत्नी की हल्द्वानी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

ट्रंप ने किया था केस

इसी को लेकर ट्रंप कोर्ट गए थे। उन्होंने मेटा, ट्विटर(अब एक्स) और यूट्यूब पर केस किया था। इसी केस के निपटारे के लिए मेटा ने 25 मिलियन डॉलर, ट्विटर ने 10 मिलियन डॉलर दिए थे। जिसके बाद अब गूगल के यूट्यूब ने ट्रंप को 24.5 मिलियन डॉलर की रकम दी है। कुल मिलाकर टोटल ट्रंप ने इन मुकदमों से अब तक दुनिया की तमाम बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों से 80 मिलियन डॉलर से ज्यादा वसूल लिए है।

यह भी पढ़ें -  भारी से भारी बारिश की IMD चेतावनी इन जिलों में , रखें सावधानी

सुनवाई से पहले ही कर लिया समझौता

गूगल ने अकाउंट सस्पेंड को लेकर होेने वाली सुनवाई से ठीक पहले ये समझौता किया है। 6 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई थी। लेकिन उससे पहले ही गूगल ने 24.5 मिलियन डॉलर में समझौता कर लिया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999