ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो भाईयों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड में सड़क हादसे को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में बड़ी खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे जा बताया जा रहा है. केलाखेड़ा के गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर की ओर जा रहे थे. तभी मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गए. हादसे में दोनों भाई गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  यहां सावन के पहले हुआ 25 अंगुलियों के साथ बच्‍चे का जन्‍म: परिवार वालों ने बताया देवी का आशीर्वाद

परिजनों में पसरा मातम
आनन-फानन में दोनों भाईयों को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. हादसे की खबर मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999