
जसपुर। यहां पर एक हादसे में बचपन के तीन दोस्तो की मौत हो गई है। जसपुर में ठाकुरद्वारा रोड पर रविवार शाम लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में तीनों मित्र सवार थे। तीनों ने बीते साल देहरादून से एक साथ ही बीटेक किया।मृतकों के नाम जसपुर के निवारमंडी निवासी पियूष(22) पुत्र गिरिराज सिंह, गांव भगनपुर अमन (26 )पुत्र डोरी सिंह,जसपुर के गांव नागर कॉलोनी सूर्य प्रताप (22)सिंह पुत्र ऋषि पाल गताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।