अनियमित विद्युत लाइन बिछाने पर अवर अभियंता निलंबित

Ad
खबर शेयर करें -

अनियमित विद्युत लाइन बिछाने पर अवर अभियंता  निलंबित

कोटद्वार। विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के कुम्भीचौड़ क्षेत्र (निकट कृष्णा पैलेस) में खुले खेतों से होकर लगभग 375 मीटर अनियमित विद्युत लाइन बिछाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। 33/11 केवी उपसंस्थान गिवईश्रोत में तैनात अवर अभियंता स्वप्निल जोशी को मामले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग- केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीता

यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता रवि कुमार जोरा द्वारा की गई है। विभागीय आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में श्री जोशी को विद्युत वितरण खंड, पौड़ी गढ़वाल से संबद्ध किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। यह कार्रवाई बिजली आपूर्ति प्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखने और विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है। मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999