

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को बीजापुर अतिथि गृह में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान अपर सचिव प्रकाश चंद्र ने मंत्री को विभाग की योजनाओं और उनकी प्रगति की जानकारी दी.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने की समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा
अपर सचिव ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि 9.15 लाख वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता महिलाएं और किसान मासिक पेंशन का लाभ ले रहे हैं. 2024-25 में 1.07 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा 15 अनुसूचित जाति छात्रावास चल रहे हैं, जिनमें 489 छात्र-छात्राएं रह रहे हैं. बाबू जगजीवन राम योजना के तहत बागेश्वर में दो छात्रावास संचालित हैं. प्रत्येक में 100 सीट हैं. इसके साथ ही टिहरी में ठक्करबाबा छात्रावास की 26 सीटें स्वीकृत हैं.
अपर सचिव प्रकाश चंद्र ने बताया कि 380 सीटों वाले 3 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में 255 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं. 1190 सीटों वाले 5 आश्रम पद्धति विद्यालयों में निशुल्क आवास, भोजन, किताबें और ड्रेस दी जाती हैं. इसके अलावा 3 वृद्धाश्रम जिसमें 124 सीट हैं. वहीं 3 दिव्यांग कार्यशालाएं हैं जिसमें 148 सीट हैं और हल्द्वानी में 30 सीटों का नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है. 2024-25 में अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में 308 निर्माण कार्यों के लिए 41.64 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
मंत्री ने योजनाओं पर जताया संतोष
केंद्रीय मंत्री मंत्री रामदास अठावले ने समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया हैं. उन्होंने अंतरजातीय विवाह अनुदान को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजने की बात कही. मंत्री ने कहा कि हर जिले में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की योजना पर भी काम हो रहा है. मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों के लिए और नई योजनाएं शुरू करेगी ताकि जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल सके.