उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वार्डन से छेड़खानी पर हुआ हंगामा

खबर शेयर करें -

देहरादून में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में चीफ वार्डन के महिला वार्डन से छेड़खानी करने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों का हंगामा इतना बढ़ गया कि हालात सुधारने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।



उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के एक हॉस्टल की वार्डन ने चीफ वार्डन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई तो प्रबंधन ने इस पर को ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रबंधन की ओर से ठोस कार्रवाई ना होने पर छात्र-छात्राओं ने रविवार को हंगामा शुरू कर दिया

यह भी पढ़ें -  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एमपी के नव निर्वाचित सीएम पहुंचे उत्तराखंड, धामी ने किया स्वागत


हंगामे को कम करने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा
छात्रों का हंगामा देखते ही देखते बढ़ गया। परिसर में हंगामे के बाद हाईवे पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। छात्रों के बढ़ते हंगामे को देख पुलिस ने स्थिति को संभाल उन्हें अंदर भेजा। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित वार्डन ने चीफ वार्डन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पीड़ित वार्डन ने चीफ वार्डन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 12 की मौत


महिला वार्डन के साथ चीफ वार्डन ने की छेड़खानी
आपको बता दें कि रविवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में छात्राओं के एक हॉस्टल की वार्डन ने चीफ वार्डन पर छेड़खानी का आरोप लगाया। ये बात छात्र-छात्राओं में फैल गई। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने रविवार को इस मामले में परिसर में खूब हंगामा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की बताई जा रही है। आरोप है कि दोपहर में महिला वार्डन को चीफ वार्डन ने एक कमरे में ले जाकर उनके साथ छेड़खानी की। इसकी शिकायत उन्होंने प्रबंधन से की लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बात महिला वार्डन ने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बता दी। जिसके बाद रविवार को हंगामा हो गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999