राज्य के पौड़ी क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दें कि पौड़ी के थलीसैंड थाना क्षेत्र के चोरखिंडा गांव में गांव के ही रहने वाले दो युवकों के बीच हुई बहस के चलते एक युवक ने दूसरे के सर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया है वहीं उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी है, घटना को अंजाम देने वाले युवक को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पौड़ी के थलीसैंड के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया है कि चोरखिंडा गांव के रामपाल सिंह और मनोहर सिंह गाँव के पास स्थित टैक्सी स्टैंड में संयुक्त रूप से चाऊमिन की दुकान चलाते थे। वहीं बीते 26 जून को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई बहस इतनी बढ़ गई कि मनोहर सिंह ने रामपाल सिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां के स्थानिय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए ले जाने का प्रयास किया। लेकिन मनोहर ने दोबारा आकर एक और बड़ा पत्थर उठाकर घायल के सिर पर मार दिया दिया। घायल रामपाल सिंह को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां 28 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की माता की तहरीर के आधार पर मनोहन सिंह पुत्र प्रतार्प सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी मनोहर सिंह को मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड -किसी बात पर बहस के चलते अपने ही गांव के युवक को उतारा मौत के घाट ,गिरफ्तार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999